Breaking News

प्रशिक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय में एकात्म अभियान शिविर

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में
ब्लॉक जगत के ग्राम रायपुर में प्रशिक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय में एकात्म अभियान शिविर के द्वितीय दिवस अभिभावकों, समस्त शिक्षकों आदि द्वारा प्रतिभाग करते हुए हार्टफुलनेस ध्यान और सफाई के बारे जाना तथा प्रतिदिन के एकत्र होने वाले संस्कारों के मानसिक बोझ से स्वयं से को मुक्त करने का अभ्यास किया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक लाखन सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक सालारपुर के ग्राम कासिमपुर, हुसैनपुर और दुगरैय्या में शिविर के दूसरे दिन के ध्यान अभ्यास सत्र में लोगों ने आध्यात्मिक दिनचर्या को जाना। ब्लॉक उझानी के ग्राम रहमुद्दीननगर और नसरुल्लापुर में प्रशिक्षक अनुज सक्सेना के नेतृत्व में एकात्म शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी को रिलेक्सेशन ध्यान सत्र के साथ कृषि भूमि के उपजाऊपन हेतु चारकोल के प्रयोग के बारे में बताया। बालक सूरज और सहज द्वारा आंखों पर पट्टी बाँध कर ब्राइटर माइंड का डेमो करते हुए रंग बिरंगी गेंद की पहचान, नोट और पुस्तक पढ़ कर दिखाया। प्रधानाध्यापक अम्बिका, बबिता, सुनील यादव, ब्रह्म देवी, रजत कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे। स्वयंसेवक नेम सिंह मौर्य, संजीव कुमार सिंह, नेम सिंह, अवनेश्वर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

65Kg भार में जनपद बदायूँ से प्रिया शर्मा प्रथम व जनपद बरेली से कोमल द्वितीय।

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के ग्राउण्ड में द्वितीय अन्तर जनपदीय कुश्ती कलस्टर(महिला/पुरूष) कुश्ती, बाक्सिंग, …

error: Content is protected !!