Breaking News

जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टी बी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन

बदायूं डाइट ऑडिटोरियम में जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टी बी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें योग टीम संस्था के योगाचार्य श्री गिरधारी लाल एवं उनके सदस्यों द्वारा 20 टी बी के मरीजों को गोद लिया गया l गोद लिए गए सभी टी बी के मरीजों को आज तीसरी पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी एवं उनका टी बी का इलाज पूर्ण होने तक उनके स्वास्थ्य की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली गयी l जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया की टी बी के मरीज समय से पूर्ण 6 माह इलाज लेने पर पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे और साथ ही उन्हें निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 1000 रुपये प्रतिमाह डी.बी.टी के माध्यम से उनके खातों मे दिए जाएंगे इसलिए कोई भी मरीज बीच में इलाज ना छोड़ें नहीं तो टी बी और ख़तरनाक हो सकती है, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया की 10 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक 20 दिवसीय दस्तक अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर घर जाकर संचारी रोगों कि जानकारी प्राप्त कर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगी जिसमें टी बी होने की सम्भावना अधिक होती है उन सभी की टी बी की जाँच एवं एक्स रे कराना है जिस से कोई टी बी का मरीज इलाज से छूट ना जाये l कार्यक्रम में योग टीम संस्था के योगाचार्य श्री गिरधारी सिंह राठौर,एवं उनके सदस्य गण, भीम सेन सागर, योगेंद्र पाल सिंह, एम पी सिंह, वीरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश, सुरेंद्र पाल सिंह, नवल किशोर, नरेश कुमार सिंह राठौर, पी के शर्मा, के सी लाल,संदीप राजपूत, सूरज पाल सिंह यादव, सुदेश सक्सेना, शाहिद हुसैन, उमाशंकर उपस्थित रहे l जिला क्षय रोग अधिकारी ने योग संस्था के योगाचार्य एवं उनके सदस्यों का धन्यवाद दिया एवं अपील की कि इसी तरह से और समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर बढ़ चढ़कर टी बी के मरीजों को गोद लें जिस से उनके जीवन को बचाया जा सके यह बहुत ही पुण्य का कार्य हैं l
जिला क्षय रोग अधिकारी बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

65Kg भार में जनपद बदायूँ से प्रिया शर्मा प्रथम व जनपद बरेली से कोमल द्वितीय।

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के ग्राउण्ड में द्वितीय अन्तर जनपदीय कुश्ती कलस्टर(महिला/पुरूष) कुश्ती, बाक्सिंग, …

error: Content is protected !!