Breaking News

इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुईं मदर्स की तीन छात्राएं।

इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुईं मदर्स की तीन छात्राएं।
उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड में मदर्स पब्लिक स्कूल की तीन छात्राओं का चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 10 की छात्राएं अक्सा खान,सृष्टि श्रीवास्तव और उन्नति सक्सेना का मॉडल बनाने के लिए चयन हुआ तथा उनको मॉडल बनाने के लिए दस हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई है।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि उत्पन्न करना और नवाचार के लिए प्रेरित करना है।
चयनित विद्यार्थियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीबा खान ने इंस्पायर पुरस्कार के लिए चयनित होने पर छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह आपकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को दर्शाता है आप सभी की सफलता पर विद्यालय को गर्व है, मुझे विश्वास है कि यह पुरस्कार आपको आगे भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करेगा । उन्होंने भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

टीएमयू फार्मेसी की दो दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे जाने-माने एक्सपर्ट्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इन्नोवेशनः स्ट्रेंगथनिंग इंडस्ट्री-अकेडमिया कोलाबोरेशन पर नेशनल …

error: Content is protected !!