बदायूं पोस्टमार्टम हाउस पर शव से सम्बन्धित प्रकरण मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा जांच क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह को दी गयी थी। प्राथमिक जांच के उपरान्त थाना उझानी पर नियुक्त आरक्षी 952 विकास बैसला व आरक्षी 2168 छोटू भार्गव की लापरवाही परिलक्षित होने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
Check Also
नवागत ज़िलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कोषागार पहुंच कर चार्ज लिया
नवागत ज़िलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कोषागार पहुंच कर चार्ज लिया। Spread the love