Breaking News

जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने मांग की है इस लोकल केबिल लाइन की जांच कराकर इसे बदलवा दिया जाए

तहसील दातागंज के म्याऊं वासी बिजली की लोकल केबिल लाइन से परेशान आए दिन केबिल में लगती है आग आज उस वक्त केबिल में आग लगी जब छोटे छोटे बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे तो एक दम चिंगारी सी जली बच्चे भागते हुए अंदर चीख पुकार कर भागे उसके बाद तो दीपावली जैसे पटाखे शुरू हो गए यही नहीं आए दिन इस तरह केबिल में आग लग जाती है कस्बे वासी बेहद परेशान है कि कभी भी कोई बड़ी जनहानि का बिजली महकमा इंतजार कर रहा है यह कुंभकर्ण नींद सोए हुए है जब बड़ा हादसा होगा तभी जागेगा जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने मांग की है इस लोकल केबिल लाइन की जांच कराकर इसे बदलवा दिया जाए नहीं तो बड़ी घटना का रूप ले सकती है

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए, दो पर हुई रिपोर्ट

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए, दो पर हुई रिपोर्ट बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव …

error: Content is protected !!