तहसील दातागंज के म्याऊं वासी बिजली की लोकल केबिल लाइन से परेशान आए दिन केबिल में लगती है आग आज उस वक्त केबिल में आग लगी जब छोटे छोटे बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे तो एक दम चिंगारी सी जली बच्चे भागते हुए अंदर चीख पुकार कर भागे उसके बाद तो दीपावली जैसे पटाखे शुरू हो गए यही नहीं आए दिन इस तरह केबिल में आग लग जाती है कस्बे वासी बेहद परेशान है कि कभी भी कोई बड़ी जनहानि का बिजली महकमा इंतजार कर रहा है यह कुंभकर्ण नींद सोए हुए है जब बड़ा हादसा होगा तभी जागेगा जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने मांग की है इस लोकल केबिल लाइन की जांच कराकर इसे बदलवा दिया जाए नहीं तो बड़ी घटना का रूप ले सकती है
