मुजरिया बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव भुज पूरा टप्पा जामनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का एवं तीन गांव अन्य गांव में सीसी मार्ग का किया लोकार्पण साथ में रहे मुजरिया मंडल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विधायक के साथ रहा भीड़ का अमला ब्लॉक सहसवान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजपुरा टप्पा जामनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का लोकार्पण ग्राम प्रधान ग्राम बहादुर सिंह के साथ तथा जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया के साथ किया तथा विधायक बिल्सी ने पानी को पीकर भी देखा उधर ग्राम पंचायत परमू के अंतर्गत मजरा में महदुदा गुजर में ग्राम प्रधान धारा सिंह ग्राम पंचायत खुखनिया राम राय के मजरा नगला भिंड में ग्राम प्रधान मीरा देवी पत्नी धनपाल सिंहऔर ग्राम पंचायत सगराय में ग्राम प्रधान सरोज कुमारी के साथ मिलकर के विधायक बिल्सी हरीशशाक्य ने उपरोक्त ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर पक्के सीसी रास्ता मार्गों का लोकार्पण किया गया वहीं पर पार्टी की गतिविधियों के बारे में तथा शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में विस्तार से सभी को बताया गयाऔर जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया,भाजपा मंडल अध्यक्ष केपी सिंह प्रधान तथा मुजरिया मंडल के कार्यकर्ता उपदेश चौहान योगेश तोमर सुनील कुमार शाक्य पूर्व प्रधान डालचंद मिश्रा प्रदीप कुमार तिवारी प्रशांत शर्मा विपिन मिश्रा आदि लोग इस काफिले में सुबह से लेकर शाम तक लोग शामिल रहे
