Breaking News

सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

मुजरिया बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव भुज पूरा टप्पा जामनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का एवं तीन गांव अन्य गांव में सीसी मार्ग का किया लोकार्पण साथ में रहे मुजरिया मंडल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विधायक के साथ रहा भीड़ का अमला ब्लॉक सहसवान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजपुरा टप्पा जामनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का लोकार्पण ग्राम प्रधान ग्राम बहादुर सिंह के साथ तथा जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया के साथ किया तथा विधायक बिल्सी ने पानी को पीकर भी देखा उधर ग्राम पंचायत परमू के अंतर्गत मजरा में महदुदा गुजर में ग्राम प्रधान धारा सिंह ग्राम पंचायत खुखनिया राम राय के मजरा नगला भिंड में ग्राम प्रधान मीरा देवी पत्नी धनपाल सिंहऔर ग्राम पंचायत सगराय में ग्राम प्रधान सरोज कुमारी के साथ मिलकर के विधायक बिल्सी हरीशशाक्य ने उपरोक्त ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर पक्के सीसी रास्ता मार्गों का लोकार्पण किया गया वहीं पर पार्टी की गतिविधियों के बारे में तथा शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में विस्तार से सभी को बताया गयाऔर जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया,भाजपा मंडल अध्यक्ष केपी सिंह प्रधान तथा मुजरिया मंडल के कार्यकर्ता उपदेश चौहान योगेश तोमर सुनील कुमार शाक्य पूर्व प्रधान डालचंद मिश्रा प्रदीप कुमार तिवारी प्रशांत शर्मा विपिन मिश्रा आदि लोग इस काफिले में सुबह से लेकर शाम तक लोग शामिल रहे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

🐡🐍 *आज का राशिफल* 🦕🦅

🐡🐍 *आज का राशिफल* 🦕🦅 *दिन-गुरुवार, दिनांक 17 अप्रैल 2025* 🐏 *मेष*: आज किसी महत्वपूर्ण …

error: Content is protected !!