Breaking News

पौधरोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी जरुरी है: केशव

पौधरोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी जरुरी है: केशव

बिल्सी। समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनने आए प्रभारी डीएम केशव कुमार ने तहसील परिसर में एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होनें कहा कि पर्यावरण संरक्षण एंव भूमि संरक्षण के लिए मौजूदा समय में वृक्षारोपण बहुत जरूरी हो गया है। वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प सभी को लेने की आवश्यकता है। हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और पेड़ों को बचाएं। उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही, उनकी सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना ज़रूरी है। वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलित रहता है और प्राकृतिक संतुलन कायम बना रहता है। इस मौके पर एसपीआरए केके सरोज, एसडीएम रिपुदमन सिंह, तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह, मोहित कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

दलाल और साइबर ठग को लेकर अलर्ट

लखनऊ यूपी बोर्ड का परीक्षा का परिणाम जल्द ही होने वाला हैं जारी दलाल और …

error: Content is protected !!