चोरी की घटना पर्दाफाश, एक आरोपी को भेजा जेल
बिल्सी। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर नगर के अगोल रोड पर ईदगाह के पास से एक व्यक्ति जिसका नाम पता रोहित पुत्र रामचन्द्र निवासी खेडा नवादा थाना सिविल लाईन तीन पैड मोबाइल व एक आधार कार्ड व एक पर्स व चार हजार रुपये बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि बीती 10 अप्रेल को वादी चरन सिह पुत्र होरीलाल निवासी मोहल्ला संख्या एक बिल्सी एवं वादी अमित शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला संख्या पांच बिल्सी की तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी विवेचना एसआई योगराज सिह के द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान बीती 18 अप्रेल को मुखविर की सूचना पर अगोल रोड पर ईदगाह के पास से उक्त व्यक्ति हिरासत में लिया गया।