निर्माणाधीन मकान में एक युवक का लैट्रीन के टैंक में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उझानी । नगर के मौहल्ला किलाखेडा में रहने वाला 35 वर्षीय गौरव मथुरिया पुत्र राजेंद्र कपड़ो पर प्रेस करने का काम करता था। गौरव शुक्रवार शाम से घर से लापता था। जिसे परिजन हर जगह तलाश कर रहे थे। रविवार आज सुबह 6 बजे के करीब गौरव का उझानी कस्बे के सहसवान रोड पर गौतमपुरी बालाजीपुरम कॉलोनी में चरन सिंह के निर्माणाधीन मकान की लैट्रीन के टैंक में शव पड़े होने की सूचना पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 112 पुलिस को सूचना दी । मृतक गौरव के भाई ने बताया कि उसके भाई गौरव की शादी 11 साल पहले बदायूं से हुई थी तभी से उसके ससुरालिये उसके भाई को मारते पीटते थे और उसकी पत्नी ने 5 – 6 दिन पहले उसके भाई को मारा पीटा था। सूचना मिलने पर उझानी प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची । फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के भाई ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। गौरव की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।