Breaking News

उझानी के प्राथमिक विद्यालय रहीमुद्दीन नगर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

विकास क्षेत्र उझानी के प्राथमिक विद्यालय रहीमुद्दीन नगर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रहीमुद्दीन नगर श्री जोगेंद्र राजपूत एवं नौशेरा के ग्राम प्रधान श्री प्रवेश शाक्य रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । उसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षामित्र श्री सत्यप्रकाश, सहायक अध्यापिका अर्चना एवं प्रदीप सोनी द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।कक्षा 5 के छात्रों मोहित एवं अमरजीत द्वारा एंकरिंग भी की गई। इन दोनों छात्रों ने एक रोल प्ले के माध्यम से विद्यालय में एडमिशन करवाने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया।जिसमें सरकारी स्कूल में एडमिशन के फायदे बताए जिसमें बताया गया कि सरकारी स्कूल निशुल्क एवं उत्तम पढ़ाई होती है।

उसके पश्चात देश के विभिन्न राज्यों जैसे कश्मीरी गीतों पर गुनगुन एवं प्राची की प्रस्तुति तथा गुजराती गीतों पर रेशमा, किरन , आकांक्षा, प्रियंका,नीलम तथा कविता द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई जिन्होने खूब वाहवाही बटोरी।मुस्कान,रोली, रीतू , आदर्श, अक्षय , करन एवं निखिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ाकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन कव्वाली के साथ किया गया तथा कक्षा में बालमन की मनोदशा बताई गई। अंत में पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें क्रमश कक्षा 1-5 सोनाक्षी, सुनीत, सीमा हिमांशु व मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं परी,सोना , आयुष,मोनिका व अमरजीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संस्कार, यश, अजीत ,अजीत एवं एवं प्रियंका तृतीया स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि ने बच्चो को पुरस्कृत किया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए ईनाम में 1100 रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की ।

प्राथमिक विद्यालय रहीमुद्दीन नगर ब्लॉक उझानी का एक निपुण विद्यालय है । जहां श्री मति गजाला सनोबर हेड मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयासो के द्वारा विद्यालय के छात्र हिमांशु ने ब्लॉक स्तर पर स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।उसकी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार की ओर से उसे सम्मानित किया गया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का अधिक से अधिक उठायें लाभ :केशव प्रसाद मौर्य

*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का अधिक से अधिक उठायें लाभ :केशव प्रसाद मौर्य* …

error: Content is protected !!