प्रख्यात गीतकार शकील बदायूंनी की 55 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बदायूं क्लब द्वारा आयोजित संगीतमय शाम-ए-शकील में शहर के प्रतिभावान संगीत कलाकारों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई
बदायूं 20 अप्रैल 2025 प्रख्यात गीतकार और शायर शकील बदायूंनी की 55 वीं पुण्यतिथि पर बदायूं क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम शाम ए शकील में देर रात तक कलाकारों ने शकील के प्रसिद्ध नगमों को प्रस्तुत कर वातावरण को संगीतमय बना दिया। शहर के प्रतिभावान संगीत कलाकारों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। शकील बदायूंनी को समर्पित आयोजन में कलाकारों ने शकील के प्रसिद्ध नगमों को प्रस्तुत कर वातावरण को संगीतमय बना दिया।
बदायूं क्लब सभागार में सरस्वती वंदना के साथ संगीतमय कार्यक्रम का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल,
उपजिलाधिकारी न्यायिक बिसौली प्रवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक दातागंज विजय कुमार मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र एवं स्वर्गीय शकील बदायूंनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया, उसके बाद जिले के प्रतिभावान कलाकारों ने शकील बदायूंनी के सुप्रसिद्ध गीतों को सुरमयी प्रस्तुति दी। गायक मौह उस्मान ने गीत-ए-दुखिना के रखवाले प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विशाल शर्मा ने प्यार किया तो डरना क्य़ा, प्रशांत दीक्षित ने हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं, सुधीर शर्मा ने मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की कसम, मोहित कुमार ने दिल का सूना साज व क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने प्रसिद्ध गीत चौहदवीं का चांद सुनाकर सभी को प्रभावित किया। अश्विनी मेसी ने क्लासिकल गीत मधुवन में राधिका नाचे रे, सुमन ने मुहब्बत की झूठी कहानी प्रस्तुत किए, इसके साथ ही आयोजन में उपस्थित उप जिलाधिकारी विजय मिश्रा ने भी शकील बदायूंनी ने तमाम नगमों को प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। देर रात चली संगीत संध्या का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर संयोजक व क्लब के सचिव डा.अक्षत अशेष ने कहा बदायूं प्रख्यात गीतकारों, संगीतज्ञों की जन्मस्थली है, प्रशासन को यहां नगर में शकील सहाब के निवास स्थान का जीर्णोद्धार का प्रयास करना चाहिए। ताकि लोग उनके बारे में जान सकें
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ भास्कर शर्मा, इं.नरेश चंद्र शंखधर,सह सचिव प्रशासन दीपक सक्सेना,सुमित कुमार मिश्रा,डॉ सौरभ शंखधर,आदित्य श्रोत्रिय,नितिन गुप्ता,नितेश वार्ष्णेय,पंकज शर्मा,प्रशांत दीक्षित,विशाल शर्मा,ऋतु शर्मा,शोभित शंखधर,सुबोध शंखधर,नितिन शंखधर,डॉ सूरज कुमार,सागर अरोरा,मुनेंद्र बहादुर सक्सेना,आमिर सुल्तानी,इकबाल असलम बल्लू आदि उपस्थित रहे। संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।