अंबियापुर में जलभराव और गंदगी को लेकर किया प्रदर्शन
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अंबियापुर में सम्राट अशोक चौक से बाबा पंडित रामचंद्र महाविद्यालय को जाने वाले मार्ग पर लंबे समय से सफाई न कराए जाने एवं दूषित जलभराव को लेकर रविवार को गांव के लोगों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र यहां अभियान चलाकर सफाई कराए जाने की मांग की है। गांव निवासी सोमेंद्र कुमार ने बताया कि सम्राट अशोक चौक के आसपास ग्राम प्रधान द्वारा नाले और नालियों की नियमित सफाई नहीं कराई जाती है। जिसके कारण इनमें हमेशा दूषित जल भरा रहता है। जिन से दुर्घन्ध भी आती रहती है। लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। अशोक कुमार ने बताया कि नाले-नालियों की सफाई कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं हुई। नियमित रूप से सफाई न होने के कारण नाला चोक हो जाता है और उन्हें खुद ही सफाई करनी पड़ती है। गांव के लोगों ने नवागत डीएम से शीघ्र गांव में सफाई कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर अंकुर कुमार, सोमेंद्र कुमार, शरीफ, सुनील कुमार, भानु प्रताप, विपिन कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार, करन, तीर्थपाल, बंटी शर्मा आदि मौजूद रहे।