मामूली कहासुनी में महिला का सिर फोड़ा, तीन पर रिपोर्ट
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुंसगवा में बीती शाम मामूली कहासुनी के बाद दो महिलाओं में झगड़ा हो गया। जिसमें एक महिला का सिर फोड़ कर घायल कर दिया। जिसमें पीडित की ओर से पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि गांव पुसगवाँ रीना पत्नी नन्हे और पडोस के पूजा पत्नी सुमित में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद सुमित और ब्रजवाला पत्नि ओमप्रकाश ने गाली गलौज करते हुए रीना को लात घूसों और डन्डो से मारपीट कर दी। जिससे रीना के सिर में गंभीर चोट आयी है। जिसका इलाज चल रहा है। रीना के जेठ बाबूराम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी सुमित, पूजा और ब्रजवाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है।