तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- कलरव में बिखेरा हुनर का जादू
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- कलरव में कृष्णपाल सिंह को मिस्टर फेयरवेल और कुमारी आयुषी को मिस फेयरवेल चुना गया। इससे पूर्व नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल डॉ. एम. जेसलीन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके फेयरवेल पार्टी- कलरव का शुभारम्भ किया। रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और प्रश्नोत्तरी के जरिए मिस और मिस्टर फेयरवेल का चयन हुआ। निर्णायक मंडल में प्रो. अनुषी सिंह और श्री वेदमूर्ती शामिल रहे। फेयरवेल पार्टी- कलरव में स्टुडेंट्स ने नत्य, गायन, कविता, शायरी और गजल के जरिए अपने हुनर को दिखाया। फेयरवेल पार्टी में सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
स्टुडेंट यशी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक प्रोग्राम्स का शंखनाद किया। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा ज्योति ने बॉलीवुड मैसअप सांग्स पर नृत्य की प्रस्तुति दी, तो छात्र रविन्द्र सिंह ने मेरी भीगी-भीगी सी पलकों पर रह गए… गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर की स्टुडेंट्स- दीपांशी एंड ग्रुप ने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल और कंगना-कंगना गीत पर नृत्य किया। सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स जयपाल यादव ने अपनी कविता से खूब तालियां बटोरीं। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा अनामिका भारद्वाज ने शायरी तो सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स- रितिक एंड दिपांशी ने ड्यूट डांस से सभी को झूमने पर मजबूर किया। फेयरवेल पार्टी- कलरव में एचओडीज़- प्रो. विजीमोल, डॉ. रामकुमार गर्ग, प्रो. जितेन्द्र सिंह, डॉ. सुमन वशिष्ठ के संग-संग कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर मिस विभा कुमारी, मिस अंशिका सक्सेना और पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग के 170 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- ओझा प्रिया, प्राची शर्मा, दीपांशु कुमार, महिमा ने किया।