नौकरी को देश सेवा मानकर कार्य करें अधिकारी-केंद्रीय राज्य मंत्री
बदायूँ। जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सक्रियता व सजगता से कार्य करने व कार्यों को नैतिक दायित्व मानकर उसका निर्वहन करने के लिए कहा। बैठक में विशेषकर विद्युत व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए गए।
प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सड़कों पर कराए गए गड्ढो को जल जीवन मिशन के अधिकारी समय से व ठीक प्रकार से भरवाए। उन्होंने गौशालाओं की स्थिति में सुधार कराने के लिए भी कहा।
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि अधिकारी नौकरी को देश सेवा के रूप में करें। उन्होंने कहा कि जनपद में फोरलेन व रिंग रोड बने इसके लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि केवाईसी के कारण किसी भी किसान की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ना रुके इसका कृषि विभाग के अधिकारी ध्यान दें।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि जनपद में नया वृद्ध आश्रम व नशा मुक्ति केंद्र खुलवाने के लिए एक अच्छे स्वयंसेवी संगठन(एनजीओ) आदि को चिन्हित कर अवगत कराए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को एक साथ छात्रवृत्ति मिले इसके लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभाग के कार्यों की स्वयं व नियमित समीक्षा करें। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान दिव्यांगजनों को 92500 सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज व अन्य किसी स्थान पर प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र स्थापित करने के लिए कहा ताकि दिव्यांगजनों का परीक्षण व सहायक उपकरण एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सके।
उन्होंने दिव्यांगों के लिए खेल का मैदान चिन्हित करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को जन सहयोग से नेकपुर में बनाए गए छात्रावास का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें 68 कंप्यूटर की डिजिटल लाइब्रेरी है तथा दूर दराज के व सर्वसमाज के छात्र यहां रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दलितों, पिछड़ों व गरीबों के कल्याणनाथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉक पर कार्य किया जाए।
बिल्सी विधायक हरिश शाक्य ने कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार हो। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के नियमित संचालन की आवश्यकता पर जोर दिया जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में वह सामुदायिक शौचालयों का सत्यापन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो कार्य अवशेष रह गए हैं उनको जल्द से पूर्ण कराया जाए ताकि ग्रामीणों में स्वच्छ जल आपूर्ति हो।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अच्छा सोचो तो अच्छा होगा आई नहीं तो कल होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिकारी किसी भी कार्य को अपना कार्य समझे तथा पूरे मनोयोग, गंभीरता व ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था में आमूल चूल सुधार की आवश्यकता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि उनकी कार्यप्रणाली से सरकार की छवि धूमल ना हो।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा कि अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने विभागीय कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विभिन्न योजनाओं में जो श्रेणी प्राप्त हुई है, धरातल पर चेक करने पर भी वहीं मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) को ध्यान में रखकर कार्य करने तथा अपने कार्यों की नियमित समीक्षा व स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जो भी दिशा निर्देश बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विभिन्न बिन्दुओं पर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद की प्रगति आख्या रखते हुए बताया कि 87 विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 तक शासन स्तर से की गई रैंकिंग में जनपद को 65 कार्यों में ए-प्लस रैंकिंग प्राप्त हुई है, एक कार्य में ‘ए’ तथा चार कार्यों में ‘बी’ श्रेणी प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि सूरजपुर माह अप्रैल के अन्त तक तथा कछला में माह मई के प्रथम सप्ताह तक निर्माणाधीन वृहद गौशालाओं का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बदायूं शहर में गौशाला के निर्माण के लिए जमीन मिल गई है। उन्होंने बताया कि पिछली बैठक 26 अक्टूबर 2024 को हुई थी तथा अब भविष्य में प्रत्येक माह यह बैठक संपन्न हो इसके निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
इससे पूर्व पीडब्ल्यूडी के गेस्टहाउस आगमन पर प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने केन्द्रीय राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व पार्टी पदाधिकारियों के साथ नेकपुर में केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रयासों से जन सहयोग से बनाए गए आधुनिक लोधी छात्रावास का निरीक्षण भी किया, जिसका आगामी 27 अप्रैल को लोकार्पण भी किया जाना है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सूरज पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, एसडीएम कल्पना जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।