*दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं में हुआ स्कॉलरबेज सेरेमनी का भव्य आयोजन*
बदायूं 21 अप्रैल 2025 दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं में आज शाम 5:00 बजे *स्कॉलर भेज सेरेमनी* का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लाह के साथ किया गया इस गरिमामय अवसर पर *मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी (स्वतंत्र प्रभार) उपस्थिति रही*, उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष बदायूं तथा डॉक्टर प्रवेश कुमार स्कूल इंस्पेक्टर बदायूं ने विद्यालय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, नृत्य,गायन,वादन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए बच्चों द्वारा गाए गए गीत तथा उनके पैरों की थाप ने सभी का मन मोह लिया।
इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन का प्रतीक है उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे व्यक्ति न केवल अपने जीवन को संवार सकता है बल्कि समाज और देश के विकास में भी योगदान दे सकता है उन्होंने स्कॉलर बेज प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को उनके शैक्षणिक व सांस्कृतिक योग्यता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और विशेष उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार एवं स्कॉलर बेज से सम्मानित किया गया, छात्रों के चेहरों पर खुशी और गर्व की झलक देखने लायक थी ।
इसके बाद विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार गुप्ता और डॉक्टर प्रवेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में अब्बल आना मेधावियों की शान है इस शान को सम्मान पूर्वक हर्ष के साथ मनाना चाहिए तथा सभी छात्र छात्राओं को इन मेधावियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की डी.पी.एस बदायूं इन बच्चों के पक्ष में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय है।
विद्यालय डायरेक्टर विवेक भारती जी ने कहा अच्छे अंक लाना और मेधावियों की लिस्ट में आना हर बच्चे का सपना होता है जो की पूर्ण होना चाहिए परंतु यह पूर्ण तब ही होगा जब आप निराशा का त्याग करके शिक्षा जगत में कठिन परिश्रम करेंगे, जिस परिश्रम में हम, हमारा विद्यालय पूर्ण रूप से आपके साथ है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
समस्त कार्यक्रम एक्टिविटी इंचार्ज शिवांगी कंचन व अंशी सोना की देखरेख में हुए।
विद्यालय की मैनेजर ज्योति सक्सेना, फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना भी विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित रहे।
समस्त शिक्षकगण अभिभावक ब छात्र – छात्राए आदि उपस्थित रहे।