Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बिसौली। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले दिव्यांगजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सोमवार को आधा दर्जन के करीब दिव्यांगजनों ने तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष नन्हे यादव ने कहा कि दिव्यागजनों को जो पेंशन अन्य राज्यों में मिल रही है, उसको लागू कर1500 रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए किया जाए। बिजली कनेक्शन निशुल्क दिया जाए। और गैस कनेक्शन दिया जाए जिससे कि दिव्यांगजन अपना और अपने अधीन परिवार का भरण पोषण कर सके। उन्होंने रोडवेज बसों में परिचालकों द्वारा गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि उनके साथ रोडवेज बसों में गलत व्यवहार न किया जाए। इस अवसर पर रनवीर, रमेश पाल, ध्यान सिंह, अनिल कुमार यादव, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

18 अप्रैल को मनाया जाएगा गुड फ्राइडे,

18 अप्रैल को मनाया जाएगा गुड फ्राइडे, चर्चों के आसपास सुरक्षा व सफाई व्यवस्था के …

error: Content is protected !!