*उर्स ए शाह इब्राहिम बाबा में उमड़ी जायरीन की भीड़*
*आज ककराला स्थित ईदगाह पर हजरत सैयद शाह इब्राहिम बाबा का* *411 वां उर्स बहुत धूमधाम से मनाया गया।*
*उर्स का आगाज तिलावत कुरान ए पाक से हुआ *और तसखीर आलम ने नतो मन्कबत पढ़कर महफिल में शमा बांध दिया।*
*फिर फातिहा ख्वनी का सिलसिला हुआ। फिर दरगाह के सज्जाद नसीन सूफी आबिद अली और ईदगाह के इमाम हाफिज रफी आहमद साहब ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की !*
*इसके बाद लंगर का सिलसिला रहा जयरीन ने खूब लंगर खाया*
*सभी पत्रकार बंधुओ ने दरगाह पर चादर पोशी की* *व व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष खालिद महमूद ने भी चादरपोशी की*
*वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत व सभासद जैनुलआब्दीन ने सभी आए हुए जायरीन का आभार व्यक्त किया।*
*इस मौके पर मौलाना रिफाकत सकलैनी, मुफ्ती फहीम अजहरी सकलैनी, पेशे इमाम हाफिज रफी अहमद, कारी मुकद्दस जामा मस्जिद इमाम, हाफिज कमर, अमर भास्कर से अबरार अहमद, केपी सिंह यादव, सगीर, इंतजार अहमद, सभासद जैनुलआब्दीन, अमित अग्रवाल, गौरव शर्मा, बारिश पठान, इमरान खान, अशरफ खां मुदस्सिर खान, हाजी कैसर, मास्टर शेर बहादुर, हाफिज फैज, वाहिद खान, सजा उल खान, जावेद, , खलीफा असरार, , गुड्डू, एहतेशाम, पप्पू आदि सैकड़ो लोगों ने शिरकत की।*