*विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित*
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से सम्बद्ध इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन काउंसिल के द्वारा विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस का आयोजन गया। प्रथम सत्र में विशेषज्ञ चर्चा सम्पन्न हुई जिसमें काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इन्नोवेटिव रिसर्च नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक प्रोफेसर महेश कुमार ने क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन इंडस्ट्री पर्सपेक्टिव विषय पर व्याख्यान दिया। चर्चा में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ भूतपूर्व छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया। प्रोफेसर महेश कुमार ने विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों एवं परिवर्तनों के लाभ तथा हानि पर विस्तार से जानकारी दी। महेश कुमार ने मानव शरीर पर वैज्ञानिक शोध से हो रहे प्रभावों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ऑफलाइन रूप से विशिष्ट वक्ता राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ ऋषभ भारद्वाज ने विश्व रचनात्मकता और नवाचार के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। आईआईसी सेल के अध्यक्ष डॉ संजीव राठौर के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। सेल संयोजक प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सेल की उपाध्यक्ष डॉ श्रद्धा गुप्ता ने तकनीकी सत्र का संचालन किया। उदघाटन सत्र का संचालन सेल के मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
रचनात्मक नवाचार गतिविधियों का संचालन करते हुए इनोवेशन एक्टिविटीज की कोऑर्डिनेटर डॉ सरिता ने क्विज, वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई। आंतरिक्ष अन्वेषण हेतु वैश्विक सहयोगी प्रयास होना चाहिए की नहीं विषय पर पक्ष और विपक्ष में वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा के चरणबद्ध विश्लेषण एवं अंतरिक्ष यात्रा का मानव शरीर प्रभाव से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता भी संपन्न हुई जिसमें 105 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान वंदना देवी, दूसरे स्थान पर मुस्कान राणा तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सुरभि शर्मा एवं शगुन शर्मा रहीं। वाद विवाद में प्रथम स्थान अजय कुमार गुप्ता को मिला। द्वितीय स्थान पर अभिलाषा यादव रहीं तथा तीसरा स्थान संभव कुमार को मिला।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ रविंद्र सिह यादव, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सारिका शर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सचिन राघव, डॉ प्रियंका सिह, डॉ संजय कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ जुनैद आलम, अली रज़ा, राधिका गुप्ता, अभिनव राठौर, तमन्ना, समीक्षा, मोहन, अर्पित कुमार सहित 248 प्रतिभागी उपस्थित रहे।