बिसौली से बद्दी हिमाचल प्रदेश को रोडवेज बस सेवा शुरू, विधायक आशुतोष मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना
बिसौली। बिसौली क्षेत्र की जनता के लिए दूसरे राज्यों में आने जाने के लिए डग्गामार बसो का अब सहारा नहीं लेना पड़ेगा। बद्दी हिमाचल प्रदेश व चण्डीगढ़, अम्बाला कैंट आने जाने के लिए रोडवेज ने बस सेवा शुरू कर दी है। गौरतलब है कि विगत कई महीनों से बद्दी हिमाचल प्रदेश के लिए बस चलाने की क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। इसी मांग को लेकर क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या के प्रयास से बिसौली से बद्दी हिमाचल प्रदेश व चण्डीगढ़ के लिए बदायूं डिपो ने रोडवेज बस सेवा की 21 अप्रैल से शुरूआत कर दी है।
सोमवार के लिए रोडवेज बस का विधि विधान से संगीता रस्तोगी, प्रवेश सिन्हा व राजावावू वार्ष्णेय ने पूजन किया तदोपरांत बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर बस का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर चालक परिचालक के साथ बस को रवाना किया। आपको बता दें बस बदायूं से सुबह 9 बजे रवाना होगी जो प्रातः 10:00 बजे बिसौली पहुंचेगी और बद्दी अपने गन्तव्य तक चंदौसी, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट व चंडीगढ़ के रास्ते होते हुए 525 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रात्रि 12:00 बजे पहुंचेगी। उधर से प्रातः 9:00 बजे चलने के बाद बिसौली रात्रि 11:00 बजे और बदायूं रात्रि 12:00 बजे पहुंचेगी। जिसका किराया बदायूं से बद्दी तक 725 और बिसौली से 672 रुपए निर्धारित किया गया है।