बिल्सी में आवारा साड़ ने होमगार्ड को रौंदा, हुआ घायल
बिल्सी। रविवार की शाम डयूटी खत्म करके बाइक से वापस अपने गांव जा रहे एक पुलिस होमगार्ड को एक आवारा सांड ने गांव दिधौनी के पास उनकी बाइक को रौंद दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र के गांव बैरमई खुर्द निवासी एवं पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात रमेश चंद्र गुप्ता रविवार की शाम अपनी ड्यूटी को खत्म करके वापस अपने गांव बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव दिधौनी के पास पहुंची, तभी बीच सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने सांड को भगाया। साथ ही घायल हुए रमेश चंद्र को इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।