बिल्सी पुलिस ने 20 वाहनों के काटे चालान, मचा हड़कंप
बिल्सी। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नगर के सम्रोट अशोक चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई रिक्शा को पकड़ कर कोतवाली पहुंचाया। इसके अलावा पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे। चेकिंग अभियान चलते ही वाहन चालकों में खासा हड़कंप मचा रहा। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने के मामले में 20 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा चलाने के मामले में पांच ई रिक्शा को जब्त किया गया। कोतवाली पहुंचाकर इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया पिकअप गाड़ी की छत पर सवारी बैठाने के मामले में कार्रवाई की गई है। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज योगराज सिंह, महिला एसआई रचना देशवाल, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।