लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस
Badaun लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने रंग भरने की रचनात्मक गतिविधि में भाग लिया, कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने सुंदर फूलों के पौधे लगाए, तथा कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने पृथ्वी संरक्षण हेतु एक विशेष प्रार्थना सभा तथा नाट्य मंचन आदि के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।