बदायूं
जनपद बदायूं में दिनांक 22/4/25 को बीएसपी का निर्माणाधीन कार्यालय दातागंज तिराहा डॉक्टर अंबेडकर छात्रावास बदायूं के निकट निर्माण कार्य हेतु के शुभारंभ से पूर्व आज बहुजन समाज पार्टी के मंडल स्तरीय प्रभारी गण व जिला कमेटी बदायूं तथा सभी विधानसभा कमेटियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण कार्यालय स्थल पर पहुंचे और खुशी का इजहार किया मुख्य अतिथि माननीय बाबू मुनकाद अली साहब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय घनश्याम चंद्र खरवार साहब पूर्व राज्यसभा सांसद व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा जयपाल सिंह मंडल प्रभारी व हेमेंद्र गौतम व डॉ क्रांति कुमार जिला प्रभारी गण तथा आर.पी त्यागी एडवोकेट जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जनपद बदायूं व मनोज कश्यप जिला महासचिव बदायूं तथा रवि मौर्य ,जगदीश शरण जिला भाईचारा संयोजक व राजीव कुमार तथा ध्यान पाल सिंह आदि बामसेफ,बीबीएफ के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए मुख्य अतिथि गण ने कहा कि जल्दी ही कार्यालय का भव्य रूप दिया जाएगा और बदायूं जनपद में बीएसपी का कार्यालय स्थापित होगा और जनपदीय बीएसपी कार्यालय से बीएसपी का कार्य संचालन होगा सभी के सहयोग से कार्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
