Breaking News

रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम दास ने कहा कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पृथ्वी के हो रहे दोहन को रोकना और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है क्योंकि पृथ्वी का संतुलन विगड़ना हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। विपिन शर्मा ने घरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने पर जोर दिया। आनन्द सिंह ने बताया कि हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट और साइकिल का प्रयोग कर वायु प्रदूषण कम कर सकते हैं। मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर रामाधार शर्मा, कामेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, रऊफ अहमद, रेनू कुमारी, शिवानी पाराशरी, अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह ने किया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत।

लखनऊ – शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत। बेटी के विदाई …

error: Content is protected !!