Breaking News

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘अर्थ डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘अर्थ डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी जिसमें छात्र-छात्राओं ने अर्थ डे से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तृतिकरण किया, जिसमें काव्यपाठ, लघुनाटिका, भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। जहाँ एक ओर बच्चों ने लघुनाटिका, काव्यपाठ के माध्यम से पृथ्वी व वातावरण की अनदेखी करने व प्रदूषित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के विनाशकारी परिणामों से अवगत कराया। भाषण एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ज्ञान व बौद्धिकता का प्रभावपूर्ण परिचय दिया। इतना ही नहीं इस मौके पर ‘चित्रकला प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित करते हुए अत्यंत ही मनमोहक चित्रकारी से अपने मनोभावों को उकेरा। इसके अतिरिक्त कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘डेलियन्स कप’ के अर्न्तगत अनेक प्रकार के खेलों का अन्तर्सदनीय स्पर्दाओं का भी आयोजन किया, जिसमें सभी सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बच्चों ने चेस, कैरम, क्रिकेट, वालीबॉल आदि में सराहनीय प्रदर्शन किया। स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए ‘अर्थ डे’ के विषय में बताते हुए पृथ्वी पर बढ़ते हुए प्रदूषण व इसकी हानियों पर परिचर्चा की एवं इसे कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है इस विषय में भी बताया। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को ‘अर्थ डे’ विषय पर महत्वपूर्ण तथ्यों व दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए भविष्य में भयावह स्थिति के विषय में भी बताया।
इस सुअवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर सभी छात्रों की हौंसला अफज़ाई (उत्साहवर्धन) की।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

संगीतमय शाम-ए-शकील में शहर के प्रतिभावान संगीत कलाकारों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई

प्रख्यात गीतकार शकील बदायूंनी की 55 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बदायूं क्लब द्वारा आयोजित …

error: Content is protected !!