Breaking News

डीएम ने की बाढ़ व सूखा प्रबंधन योजना के संबंध में बैठक

बाढ़ प्रभावित रहे ग्रामों के किसानों का शत प्रतिशत कराए फसल बीमा

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ प्रबंधन योजना 2025 एवं सूखा प्रबंधन योजना की तैयारी के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने, कम्युनिकेशन प्लान को अपडेट करने तथा बाढ़ प्रभावित रहे ग्रामों के किसानों का शत प्रतिशत फसल बीमा कराने के निर्देश दिए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को इस प्रकार अपनी कार्य योजना बनानी चाहिए कि किसी भी किसान आदि को बाढ़ से परेशानी ना हो। उन्होंने अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण भी करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों से कहा कि पूर्व में बाढ़ से प्रभावित रहे ग्रामीणों से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करें ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके और बाढ़ की स्थिति में कार्यों को सुगमता से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने बाढ प्रबंधन के संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कटान रोधी आदि कार्यों को जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं को भौगोलिक व बाढ़ आदि के दृष्टिगत वल्नरेबल व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक दवाएं, इंजेक्शन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर समय से उन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 18 बिंदुओं के सूखा संबंधी एजेंडा व 11 बिंदुओं के बाढ़ संबंधी एजेंडे पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर सभी विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी राहत कार्य आदि को समय से मुहैया कराएं।
अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग उमेश चंद्र ने बाढ़ प्रबंधन योजना के संबंध में बनाई गई रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 15 करोड रुपए से आठ कार्य बाढ़ प्रबंधन के संबंध में कराए जा रहे हैं। यह सभी कटान रोधी व अन्य कार्य हैं। इन आठ कार्यों में से तहसील सहसवान में दो, तहसील दातागंज में चार व तहसील सदर में दो कार्य कराए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गत वर्षों में जनपद में 45 ग्राम बाढ़ प्रभावित रहे हैं जिनमें से तहसील बदायूं में 12, तहसील सहसवान में 08 व तहसील दातागंज में 25 ग्राम हैं। जहां विभिन्न बाढ़ राहत कार्य भी कराए गए। उन्होंने बताया कि नदी व तटबंध के बीच में तहसील सहसवान में 05 व दातागंज में 05 ग्राम आते हैं। जिसको ध्यान मे रखकर कार्य कराए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व प्रशासन ,सभी उप जिलाधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर वितरित की पोषण पोटली

बदायूँ। जिला क्षय रोग केंद्र बदायूं एवं सामुदायिक केंद्र उझानी में प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत …

error: Content is protected !!