बदायूँ। सदस्य राज्य निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन राधा वाल्मीकि ने बुधवार को जनपद का दौरा कर पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छकारों को सुरक्षा किट एवं आधुनिक उपकरण उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा।
स्वच्छकार नियुक्ति एवं पुर्नशासन अधिनियम 2013 एम0एस0 एक्ट के अन्तर्गत राज्य निगरानी समिति की मा0 सदस्य राधा वाल्मीकि ने कहा कि स्वच्छकारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि एम0एस0एक्ट 2013 के अंतर्गत जिला स्तर पर निगरानी समिति की नियमित बैठक की जाए।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बदायूँ के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 से 2017 तक जनपद में 3257 स्वच्छकार चिन्हित कर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 40 हजार रुपए प्रति स्वच्छकार की दर से धनराशि उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में जनपद में कोई भी सिर पर मैला ढोने व हाथ से उठाने वाले स्वच्छकार नहीं है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
