Breaking News

पहलगाम में पर्यटन यात्रियों पर वीभत्स आतंकवादी हमला अत्यंत दुःखद है

पहलगाम में पर्यटन यात्रियों पर वीभत्स आतंकवादी हमला अत्यंत दुःखद है, जिसकी जितनी भी निंदा एवं भर्तसना की जाये वह कम है। यह हमला न केवल मानवाता बल्कि सम्पूर्ण पर्यटन व्यवसाय पर गंभीर कुठाराघात है।
पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय से सम्बन्धित सभी जिम्मेदार सदस्यों द्वारा एक शान्तिपूर्ण कैन्डल मार्च उन सभी पीड़ितों एवं मृतआत्माओं की शान्ति हेतु तथा समस्त पर्यटन व्यवसाय इस दुःख भरी परिस्थितयों में एक साथ खड़े हैं
स्थान आयोजित: ताज होटल से 1090 चौराहा
समय: ताज होटल के सामने सायं 5ः45 पर एकत्रित होकर सायं 6ः00 बजे 1090 चौराहा के लिए प्रस्थान
समस्त पर्यटन व्यवसायी एयर लाइन्स अधिकारी होटल समुदाय से सम्बन्धित इस कैंडल मार्च में सम्मिलित होने का आग्रह किया है, तथा सुनिश्चित किया है कि सभी लोग सहभागी बनकर एकता और एकजुटता प्रदर्शित करें।
आपसे प्रार्थना है कि कृपया उपरोक्त कैंडल मार्च को उचित स्थान दने की कृपा करें।
राजीव अरोरा
वाइस प्रेसीडेंट

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जैसे-जैसे ज्ञान बढ़ता है, वैसे-वैसे सुख भी बढ़ता है : आचार्य रूप

जैसे-जैसे ज्ञान बढ़ता है, वैसे-वैसे सुख भी बढ़ता है : आचार्य रूप बिल्सी। तहसील क्षेत्र …

error: Content is protected !!