बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना के सौजन्य से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा कि अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं होंगी उनका हर संभव निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम राशि कृष्णा, एसडीएम न्यायिक प्रवर्धन शर्मा एवं तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत की। एसडीएम न्यायिक प्रवर्धन शर्मा ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा की अधिवक्ता ही एक ऐसी सीढ़ी है, जिसके माध्यम से असहाय व्यक्तियों को न्याय मिल पाता है। समस्त अधिवक्ताओं को न्याय के लिए लड़ना चाहिए, जिससे जनता का विश्वास अधिवक्ताओं पर बना रहे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार सक्सेना, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता, रामपाल पाठक, समर सिंह, भेषज शरण शर्मा, प्रमोद सक्सेना, दिनेश कुमार सक्सेना, नरेश चंद्र पाराशरी, दिनेश चंद्र शर्मा, विचित्र पाल सिंह, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, प्रेमपाल सिंह, रविंद्र सिंह पाल, रविंद्र कुमार मिश्रा, नरेंद्र पाल सिंह, नरेश चंद्र शर्मा, राजेश कुमार सक्सेना, वेदपाल सक्सेना, ठाकुर रामवीर सिंह, शिवशंकर पाठक, सुधाकर सक्सेना, प्रेमशंकर यादव, नंदकिशोर राणा, अनिल कुमार शर्मा, रामकरन सिंह, प्रेमशंकर भारती आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन यादव, अल्ताफ हुसैन, अमरदीप मिश्रा, ह्रदेश शर्मा, कमल सक्सेना, अफजल खान, विजयभान सिंह, भविष्य सिंह, प्रदीप सक्सेना, नितिन कुमार, प्रिंस सक्सेना, हरिओम शर्मा, सुरेन्द्र यादव, विदित मिश्रा, विवेक यादव आदि उपस्थित रहे।
