Breaking News

प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही लूट बन्द कराने को भाकियू ने दिया ज्ञापन

प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही लूट बन्द कराने को भाकियू ने दिया ज्ञापन

बदायूँ भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)की इकाई ने मालवीय आवास गृह पर पंचायत का आयोजन किया केंद्र व राज्य सरकार को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी अवनीश रॉय को सौंपा है।
जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने संबोधित करते हुए कहा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर नाजायज़ लूटा जा रहा है। भाकियू चढूनी इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। हर स्तर पर इसका कड़ा विरोध करेगी। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ज़िला मुख्यालय पर प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा इलाज के नाम पर मरीज का जो शोषण किया जा रहा है उसको रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने अभियान चलाया है उसी संबंध में आज दिनांक 23 अप्रैल को जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा की ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है कि इन प्राइवेट हॉस्पिटलों पर इनकी मनमानी पर रोक लगाई जाए आपकी केंद्र सरकार द्वारा और प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की बहुत अच्छी योजना और स्कीम चलाई गई है लेकिन यह प्राइवेट हॉस्पिटल उसको पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं और ज्यादातर हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं कर रहे हैं। सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में आयुष्मान कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू कर सभी गरीबों का इलाज किया जाए जो प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड से इलाज न करें उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। और हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड होने के बाद भी एक्स्ट्रा पैसे लेने की जो व्यवस्थाएं अस्पताल ने बना रखी है उसको समाप्त किया जाए। जिसमें डॉक्टर की फीस व हॉस्पिटलों के अन्य सभी कार्यों की सरकार द्वारा एक सूची तैयार की जाए और सरकार के मानक अनुसार ही पैसे लिए जाएं हर हॉस्पिटल के बाहर इसकी एक सूची लगानी अनिवार्य हो और जो हॉस्पिटल उसका पालन न करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा अगर दुर्घटना में कोई घायल व्यक्ति या इमरजेंसी में कोई मरीज जाए तो उसका इलाज सुनिश्चित किया जाए ना की एडवांस में पैसा जमा करने की और जिन अस्पताल ने प्रथा बना रखी है उसको समाप्त किया जाए। क्योंकि इमरजेंसी में व्यक्ति के पास कभी-कभी पैसे भी नहीं होते है जिसके कारण इलाज के आभाव में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। और अस्पतालो ने अपने निजी मेडिकल स्टोर खोल रखे है और उनकी ही दवाइयां लिखते है जिनकी मन मानी कीमत वसूलते है जांच के लिए वहीं के ठेकेदार नियुक्त है जिस अस्पताल में जाओ वो हजारों रुपए जांच के नाम पर लूटते है इसलिए जांच हेतु प्रत्येक जिले में एक ही लैब बने और लूट बंद हो। और आईसीयू के नाम पर लूट हो रही है मरीज को अंदर बंद कर देते है तीमारदार को मिलने नहीं देते मरीज की मौत होने के बाद भी दवाइयाँ और इलाज जारी रहता है आईसीयू में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और बाहर फुल स्क्रीन टीवी हो जिससे तीमारदार अपने मरीज पर निगरानी रख सकें सीसीटीवी कैमरे लगने से दवाइयों की लूट पर भी नियंत्रण होगा।
जिला प्रवक्ता कृष्ण अवतार शाक्य ने अपने विचार रखते हुए कहा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) विनती करती है इस पर जल्द से जल्द कोई सख्त कानून बनाए जाएं प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी को रोका जाए और हमारा मानना है कि अगर इस देश में इस प्रदेश में समान शिक्षा निशुल्क शिक्षा समान चिकित्सा निशुल्क चिकित्सा प्रत्येक नागरिक को प्रदान कर दी जाए तो इस देश में 90% भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकता है हर व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की शिक्षा में भी भ्रष्टाचार हो रहा हैं जिस पर लगाम लगाई जाए। वही अगर सरकार इस ओर ध्यान देती है तो आंदोलन करने की आवश्यकता शायद नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर जिला मीडिय प्रभारी बीयीशु दास शरिफ अब्बासी, सत्येंद्र सिंह यादव, कृष्ण अवतार शाक्य, अजय सैनी, नूरुद्दीन, सर्वेश, सत्यवीर सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, समीर अब्बासी, मोर अली, भगवान दास, अकील खान, विक्रम सिंह, बॉबी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश हेतु प्रदेश में 08 स्थानों पर होगा ट्रायल

स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश हेतु प्रदेश में 08 स्थानों पर होगा ट्रायल बदायूँ: 22 अप्रैल। …

error: Content is protected !!