Breaking News

बाइक सवार हमलावरों ने दूध विक्रेता को गोली मार दी

सहसवान: बाइक सवार हमलावरों ने दूध विक्रेता को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दूध विक्रेता को अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी की ओर से नर्सिंग होम संचालक दो सगे भाइयों समेत तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।‌ देर शाम तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इधर, घटना के दौरान एकत्र भीड़ इसे दो अस्पताल संचालकों के बीच हुए विवाद से भी जोड़ रही थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकरईया निवासी वीरेश (32) पुत्र उदयवीर दूध बेचने काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से सहसवान में दूध बेचने आए थे। वह हरदतपुर मार्ग से नट बाबा देव स्थान जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे। वह हरदतपुर मार्ग से करीब तीन चार मीटर आगे जा पाए थे तभी वहां पहुंचे बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही वह घायल हो कर बाइक समेत गिर पड़े। आसपास के लोग कुछ समझते और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास करते इससे पहले ही वह फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ ही देर में घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हत्या से आक्रोशित लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर, घटनास्थल के पास खुल रहे एक नर्सिंग होम संचालक और उसके मकान स्वामी द्वारा दिए गए बयान ने मामले को पेचीदा बना दिया। इन लोगों का कहना था कि आरोपितों ने उन्हें नर्सिंग होम खोलने और मकान किराए पर देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे लोगों को लगा कि हमलावर अस्पताल संचालक और उसके मकान स्वामी को मारने आए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक केके सरोज भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इधर, भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुजरिया और जरीफनगर थाने का फोर्स भी बुला लिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।
इधर, मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उनका कहना था कि हरदतपुर मार्ग स्थित सेवा नर्सिंग होम संचालक हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव, अवधेश पुत्रगण रामौतार सिंह और सचिन पुत्र अज्ञात निवासी गांव अकबरपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल उनके पति वीरेश से काफी समय से दूध लेते चले आ रहे थे। इसके 12 हजार रुपए आरोपितों पर उधार आ रहे थे। कई बार उधार के रूपयों का तगादा किया। बुधवार को जब वह सहसवान दूध बेचने जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन्हें जबरन रोक लिया और दूध न देने पर कहासुनी करने लगे। विरोध करने पर तमंचों से जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। सिर में गोली लगने से वीरेश घायल हो गए। उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के शिकायती पत्र पर तीन आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने और पाजिटिव एनर्जी को ग्रहण करने में सहयोग मिलता है – रिपुदमन सिंह

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान …

error: Content is protected !!