Breaking News

सड़क निर्माण में अनियमितताएं, लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सड़क निर्माण में अनियमितताएं, लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। नगर के कोतवाली मोड़ से लेकर तहसील क्षेत्र के गांव बादशाहपुर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए वार्ड के सभासद खुर्शीद बानो समेत लोगों ने एसडीएम रिपुदमन सिंह को एक ज्ञापन दिया है। ताकि इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। समाजसेवी चंद्रशेखर उर्फ टिंकू शाक्य ने कहा है कि बिल्सी में कोतवाली मोड़ से लेकर तहसील कार्यालय होते हुए गांव बादशाहपुर तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से कराया जा रहा है। साथ ही सड़क में मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है। सभासद ने कहा कि सड़क को बना दिया गया परंतु सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य बहुत की धीमी गति से हो रहा है। पिछले एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है। उक्त कार्य खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण तहसील कार्यालय को जाने वाले लोगों को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरलॉकिंग में पुरानी ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होनें एसडीएम से ठेकेदार द्वारा कार्य में बरती जा रही शिथिलता एवं गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पिंडौल के प्रधान मुजाहिद खान, ज्ञान सिंह, राजाराम शाक्य, नबाब सिंह यादव आदि है। इधर, एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद उक्त सड़क निर्माण की जांच शुरु कर दी गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुईं मदर्स की तीन छात्राएं।

इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुईं मदर्स की तीन छात्राएं। उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल …

error: Content is protected !!