सहसवान: अचानक लगी आग की चपेट में आने से गेहूं की आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सूचना पर तहसील प्रशासन ने आग से हुई क्षति का आंकलन किया। हादसा बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। तहसील क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरु निवासी आले नवी का रुस्तमपुर टप्पा मलसई के रकबे में खेत स्थित है। इसमें गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर में खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारी फसल में गिर गई। आसपास खेतिहर इलाके में मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक तेज हवा के चलते आग ने आग ने तेजी पकड़ते हुए पूरे खेत की फसल को जला कर राख कर दिया। सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल मनोहर सिंह और राजस्व निरीक्षक ब्रजपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और आग से हुई क्षति का आंकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
