जैन मिलन बिल्सी द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा
बिल्सी:-जैन मिलन बिल्सी एवं सकल दिगंबर जैन समाज बिल्सी के संयुक्त तत्वावधान में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपुदमन सिंह को सौंपा जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र प्रान्त के मुंबई में बिले पार्ले स्थित जैन मंदिर को वहाँ की महानगर पालिका द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व अवैध तरीके से मन्दिर को तोड़ कर ध्वस्तीकरण कर दिया गया जो बेहद निंदनीय व शर्मनाक घटना है जिससे भारतवर्ष के संपूर्ण जैन समाज की धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात हुआ है इसी क्रम में आज जैन समाज के लोगों ने बिल्सी तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी कर उपजिलाअधिकारी के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई है।मृगांक जैन,संतोष जैन,नीरेश जैन,प्रशान्त जैन,विनोद जैन,प्रमोद जैन,कपिल जैन,बंटी जैन,बबिता जैन,मोना जैन,स्वीटी जैन,राखी जैन, दिव्या जैन,काव्य जैन, आशीष जैन आदि लोग मौजूद रहे ।।