लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में साइबर क्राइम से बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन
लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अमित तिवारी सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम जिला बदायूँ और उनकी टीम तथा स्कूल के शैक्षिक निदेशक श्री वेदव्रत त्रिवेदी एवं प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यशाला का संचालन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अमित तिवारी सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम जिला बदायूँ द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग, पासवर्ड सुरक्षा, और फिशिंग जैसे खतरों से बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि साइबर अपराध का शिकार होने की स्थिति में उन्हें किस प्रकार की कानूनी सहायता मिल सकती है तथा किन सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का उद्देश्य छात्रों को जागरूक बनाना है ताकि वे डिजिटल युग में सुरक्षित और सतर्क रह सकें। कार्यशाला के अंत में छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और कई प्रश्नों के उत्तर पाकर संतोष व्यक्त किया।