Breaking News

टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर वितरित की पोषण पोटली

बदायूँ। जिला क्षय रोग केंद्र बदायूं एवं सामुदायिक केंद्र उझानी में प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एवं 20 दिवसीय दस्तक अभियान के अंतर्गत मा0 बी0एल0 वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा 20 एवं सचिन कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा 10 टी0बी0 के मरीजों को गोद लिया गया था, जिनको गुरुवार तृतीय पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी।
इस अवसर पर 20 मरीजों को जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र बदायूं पर एवं 10 मरीजों को सचिन कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा  उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर तृतीय पोषण पोटली का वितरण किया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके साथ साथ सरकार द्वारा भी सभी टी0बी0 के मरीजों को जब तक उनका टी0बी0 की बीमारी का इलाज चलता है 1000 रुपये डी0बी0टी0 के माध्यम से सभी मरीजों के खातों में भेजे जा रहे हैं, जिससे मरीज अच्छा पोषण युक्त खाना खा सकें और जल्दी स्वस्थ्य हो सकें स जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एह भी बताया गया की माननीय केंद्रीय मंत्री जी से प्रेरित होकर सचिन कुमार अग्रवाल जी द्वारा टी0बी0 के 10 मरीजों को स्वेक्षा से गोद लिया गया ऐसे ही अन्य लोग भी स्वेक्षा से टी0बी0 के मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराने का सामाजिक कार्य करें स एक टी बी का मरीज एक वर्ष में 10-15 लोगों में टी बी की बीमारी फैला देता है। इसलिए जिसमें 15 दिन से लगातार खांसी बुखार भूख कम लगना बजन कम होना सीने में दर्द रहना रात को पसीना आना बलगम में खून आना बाले लक्षण हों तो तुरंत अपने बलगम की जाँच कराएं जिस से बीमारी का यथा शीघ्र पता चल सके।  10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, इसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर टी बी के लक्षण वाले व्यक्तियों की खोज करेंगी एवं उनके बलगम की निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर जाँच करवाएंगी। टी0बी0 की बीमारी निकलने पर 6 माह तक निशुल्क टी बी की दवा भी उपलब्ध करवाएंगी।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने ली भूसा प्रबंधन व गौ संरक्षण की बैठक

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने ली भूसा प्रबंधन व गौ संरक्षण की बैठक बैठक …

error: Content is protected !!