बिसौली। जायंट्स ग्रुप स्टार्स द्वारा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ग्रुप के पूर्व सचिव नितिन गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई सभा में कैंडल जलाकर दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत कैंडल मार्च निकाला गया। सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रुप के सदस्यों ने इस जघन्य घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया । इस अवसर पर यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय, अध्यक्ष साहू सावेन्द्र गुप्ता, सचिव हर्ष रस्तोगी, नितिन गुप्ता, निशांत गोयल, जितेन्द्र गुप्ता, मोहित गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
