Breaking News

डी पॉल स्कूल बिसौली में विद्यालय छात्र परिषद का ‘अलंकरण समारोह

बिसौली। डी पॉल स्कूल बिसौली में विद्यालय छात्र परिषद का ‘अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक फादर डॉक्टर मार्टिन बीसी एवं प्रधानाचार्या सिस्टर जोशिता का छात्रों ने स्कूल के बैंड द्वारा स्वागत किया। कक्षा 5 के छात्र रिदांश के द्वारा स्कूल के प्रबंधक फादर डॉक्टर मार्टिन बीसी एवं कक्षा 4 की छात्रा इशिता वार्ष्णेय के द्वारा सिस्टर जोशीता को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक फादर डॉक्टर मार्टिन बीसी बतौर मुख्य अतिथि ने विद्यालय कप्तान से लेकर खेल कप्तान तक के छात्र एवं छात्राओं को प्रतीक सैशे व ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्रों को प्रबंधक द्वारा पद व गरिमा की शपथ ग्रहण कराई गई। छात्र परिषद में स्कूल हेड कप्तान अमरेंद्र सिंह व उप कप्तान इशिता वार्ष्णेय, स्पोर्टस कप्तान प्रथम वार्ष्णेय व उप कप्तान अनिका चौधरी, कल्चरल कप्तान उत्कर्ष वार्ष्णेय व रितिका, रेड हाउस कप्तान संकल्प वार्ष्णेय व उप कप्तान मन्या मिश्रा, ब्लू हाउस कप्तान एकाग्र पाराशरी व उपकप्तान प्रणाली वार्ष्णेय, ग्रीन हाउस कप्तान अयान देवनाथ व उप कप्तान विधि गोयल, ऐलो हाउस कप्तान दर्शित पाठक व उप कप्तान दिशी शंखधार को बनाया गया। स्कूल प्रबंधक फादर ने शपथ ग्रहण के पश्चात कहा कि कप्तान छात्र जीवन में नेतृत्व के गुणो को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से संपन्न होंगे, शिक्षा से लेकर खेल तक हर स्थान पर इसकी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, दूसरों के प्रति सम्मान, देश व संविधान के प्रति श्रद्धा इन गुणों के विकास के लिए ही विद्यार्थी परिषद का निर्माण किया गया है। यह बच्चे ही एक दिन देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बनकर देश का गौरव बढ़ाएंगे विद्यालय के पाठ सहगामी क्रियाकलापों में इन कप्तानों की अहम् भूमिका है। अंत में स्कूल कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस दायित्व को कर्तव्य निष्ठा के साथ संपादित करने की बात कही। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जैसे-जैसे ज्ञान बढ़ता है, वैसे-वैसे सुख भी बढ़ता है : आचार्य रूप

जैसे-जैसे ज्ञान बढ़ता है, वैसे-वैसे सुख भी बढ़ता है : आचार्य रूप बिल्सी। तहसील क्षेत्र …

error: Content is protected !!