पहलगाम में हुए दहसतगरदों द्वारा निर्दोष लोगों के साथ किए गए निर्मम हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बदायूं के तत्वाधान में जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी के नेतृत्व में गुस्साए समस्त शैक्षिक समाज ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्यालय सिविल लाइन्स से भामाशाह चौक तक पैदल शांति मार्च किया एवम भामाशाह चौक पर केंडिल जलाकर मृतक पुण्यात्माओं की आत्मा की शांति को प्रार्थना की। समस्त शिक्षक समाज ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। जिला सह सयोंजक प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस तरह की कायराना हरकत पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा कि गई है वह अत्यन्त निंदनीय है। भारत सरकार को तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इन आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। इस घटना ने पूरे जनमानस के हृदय को झकजोर दिया है केंद्र सरकार को तत्काल सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए निर्दोषों की हत्या का जवाब दिया जाए। जिला सह सयोंजिका श्रीमती सोनी गुप्ता ने कहा कि देश के अमन चैन में खलल डालने वाले इन आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए इन आतंकियों को जनमानस के सामने खड़ा कर इनको चौराहे पर फांसी दी जाए। जिला मीडिया प्रभारी श्री अंकुर कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है हमें ठोस रणनीति अपनाते हुए इसे विश्व पटल पर नंगा कर देना चाहिए और विश्व स्तर पर आतंकियों के खिलाफ मुहिम चलाकर इनको सिरे से खत्म कर दिया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज धीरज शर्मा ने बताया कि निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या करने के कारण हमारी सरकार को पाकिस्तान पर सीधा वार करना चाहिए हमें विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटा देना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बिसौली मनोज कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष अंबियापुर मुकुल कुमार , ब्लॉक अध्यक्ष जगत श्री आदेश कुमार , ब्लॉक अध्यक्ष कादरचौक जितेन्द्र कुमार,ब्लॉक मंत्री वजीरगंज इंद्रेश यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष सालारपुर श्रीमती रीता रानी, ब्लॉक उपाध्यक्ष उझानी श्रीमती काजल दुबे, ब्लॉक उपाध्यक्ष जगत श्रीमती नंदिनी वरनवाल , विपिन कुमार, हरपाल, सुनीता पाल,अंकुश गुप्ता,उमेश गंगवार,योगेंद्र पाल, प्रशांत सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Check Also
स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश हेतु प्रदेश में 08 स्थानों पर होगा ट्रायल
स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश हेतु प्रदेश में 08 स्थानों पर होगा ट्रायल बदायूँ: 22 अप्रैल। …