Breaking News

निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने और पाजिटिव एनर्जी को ग्रहण करने में सहयोग मिलता है – रिपुदमन सिंह

श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में तहसील बिल्सी सभागार में उप जिलाधिकारी रिपुदमन सिंह की अध्यक्षता में तीन दिवसीय एकात्म अभियान शिविर का समापन हुआ। शिविर में उपस्थित उप जिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने हार्टफुलनेस सफाई के अभ्यास सत्र पर कहा कि कि इस अभ्यास से हमें
निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने और पाजिटिव एनर्जी को ग्रहण करने में सहयोग मिलता है। उपस्थित सभी प्रतिभागियों से कहा कि शिविर के इन तीन दिवस में सभी के द्वारा सक्रिय जैविक वायोचार बनाने की विधि और उसके प्रयोग के बारे में विस्तार से जाना तथा बच्चों के ब्रेन विकास के लिए ब्राइटर माइंड के बारे में जानने के साथ साथ हार्टफुलनेस की ध्यान अभ्यास की विभिन्न विधियों को जाना , जिनको अपने अपने- अपने गाँव में शिविर लगवाकर जानकारी प्रदान करने का कार्य अवश्य करें। पूर्ति निरिक्षक श्री धीरज गुप्ता द्वारा उपस्थित उचित दर विक्रेताओं से कहा कि के वाई सी का कार्य जल्दी -जल्दी पूर्ण करा ले। संस्था के जोनल कोआर्डिनेटर अनुज सक्सेना ने सभी को हार्टफुलनेस रिलेक्सेशन, ध्यान,सफाई और प्रार्थना के अभ्यास को करने का तरीका बताया तथा प्राणाहुति के साथ ध्यान सत्र का अनुभव कराया। अंत में पूरी हार्टफुलनेस टीम की ओर से सभी धन्यवाद के साथ समापन हुआ।
दूसरी ओर जनपद के ब्लॉक सालारपुर के ग्राम वनेई और प्रहलादपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक वजीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय हतरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरा, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गौटिया , कम्पोजिट स्कूल वजीरगंज में प्रशिक्षक लखन सिंह के नेतृत्व में एकात्म शिविर का शुभारंभ किया गया। सभी ग्रामों के विद्यालयों में समस्त स्टाफ, एस एम सी सदस्यों, छात्र एवं छात्राओं तथा अभिभावकों द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए ध्यान अभ्यास सत्र में प्रतिभाग किया। विशेष सहयोग स्वयंसेवक नेमसिंह मौर्य, अवनेश्वर सिंह का रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाइक सवार हमलावरों ने दूध विक्रेता को गोली मार दी

सहसवान: बाइक सवार हमलावरों ने दूध विक्रेता को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल …

error: Content is protected !!