Breaking News

मलेरिया से बचाव व जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मलेरिया से बचाव व जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बदायूँ: 24 अप्रैल। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष 25 अप्रैल 2025 को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन ‘‘मलेरिया एण्ड्स विद अस: रिइंवेस्ट, रिइमेजिन एण्ड रिइगनाइट (मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुननिर्वेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन) की थीम पर किया जाएगा।
उन्होंने मलेरिया से बचाव के सम्बंध में आमजन को जागरुक करते हुए बताया कि वह पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों से बचाव हेतु घर के दरवाजों, खिड़कियों पर जाली लगवाएं, व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखें, जानवरों के बाड़ो की नियमित सफाई करें तथा बाड़ो को घरों से दूर बनाएं, पानी की टंकी को ढक कर रखें, गमलों व फूलदान एवं कूलर का पानी साप्ताहिक अंतराल पर बदलते रहें, नालियों की साफ सफाई रखें।
उन्होंने कहा कि आमजन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खुले में शौच न करें, घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा होने ना दें, सुबह व शाम के समय घर के खिड़की दरवाजों को खुला ना छोड़े, पुराने एवं खराब सामान को छत पर ना फेकें, पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, फ्रिज की ट्रे, बोतलों व कबाड़ फूलदानों आदि में पानी इकट्ठा न होने दें। बुखार आने पर लापरवाही न करें और बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा का सेवन न करें।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बाइक सवार हमलावरों ने दूध विक्रेता को गोली मार दी

सहसवान: बाइक सवार हमलावरों ने दूध विक्रेता को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल …

error: Content is protected !!