Breaking News

हरियाली नहीं होगी तो मानव जीवन भी नहीं बचेगा: अगरपाल

हरियाली नहीं होगी तो मानव जीवन भी नहीं बचेगा: अगरपाल

गुधनी उच्च प्राथमिक स्कूल में गोष्ठी और प्रतियोगिता

बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव गुधनी स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल के ईको क्लब समिति के बच्चों द्वारा एक विचार गोष्ठी, पोस्टर एवं कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अगरपाल सिंह ने बच्चों को पृथ्वी का महत्व बताते हुए का कहा कि पृथ्वी हमारी माता है वह मां की तरह हमारी समस्त जरूरतों को पूरा करती है। हमें अपनी पृथ्वी को हर हालत में बचाना होगा। धरती का गहना पेड़ पौधे हैं, हरियाली नहीं होगी तो मानव जीवन भी नहीं बचेगा। हम सभी यह प्रण करें कि अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाये साथ ही साथ उसका पालन पोषण एक बच्चे की तरह करें। रंजीत सिंह चौहान ने कहा कि पर्यावरण हम सभी को चारों ओर से घेरे हुए है। पर्यावरण का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। हमें अपने पर्यावरण को साफ सुथरा रखना होगा। स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन का आधार है। यहां साधना सुमन के नेतृत्व में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें मीनाक्षी ने प्रथम, रंजन कुमार ने द्वितीय एवं देवयाँश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाद में बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरिमर्दन सिंह भाटी, शकुन्तला देवी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अनियंत्रित ई-रिक्शा पटला, वृध्दा की दबकर हुई मौत

अनियंत्रित ई-रिक्शा पटला, वृध्दा की दबकर हुई मौत बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नागरझूना में …

error: Content is protected !!