अभिकर्ता जेपी ओझा के पिता का निधन, जताया दुख
बिल्सी। नगर के मौहल्ला संख्या पाँच बिजलीघर रोड निवासी एवं अमर उजाला के अभिकर्ता जयप्रकाश ओझा के पिता नरेश चंद्र ओझा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की शाम को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को कछला घाट पर किया गया। बताते है कि नरेश चंद्र ओझा एक सम्मानित, सहज-स्वभाव और समाजसेवा में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन पर नगर के दीपक माहेश्वरी, सुभाष चंद्र बाहेती, सुधीर सोमानी, अमित वार्ष्णेय, चन्दसेन माहेश्वरी, रामकुमार माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी, सभासद राहुल माहेश्वरी आदि ने गहरा दुख जताया। इधर, पत्रकार रविंद्र कुमार नंदवशी, सुनील कुमार, प्रखर माहेश्वरी, संजीव कुमार राणा, गोविंद देवल, नईम आजाद, ललित मोहन, श्रीकृष्ण गुप्ता, सुधाकर शर्मा, विजय कश्यप, राजपाल सिंह, विकास मिश्रा, अतुल वाष्र्णेय, भरत कोहली आदि ने भी गहरा दुख जताया है।