बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गयी श्रृद्धाजलि |
बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम के वैसरन घाटी में दिनांक-22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने इस आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों व उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की व इस दुखद घटना की निंदा की और कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या करना निंदनीय है। निर्दोष लोगों की इस तरह हत्या करना कायराना हरकत है और ऐसे कृत्य मानवता के खिलाफ हैं। सरकार को आतंकवाद के समूल विनाश के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।
हम सभी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन सभी पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करें व उनके परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें |