🚩जय श्री राम 🚩
🙏एकल प्रणाम 🙏
आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को सम्भाग ब्रजमंडल अंचल बदायूं में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिहादी आतंकियों के द्वारा 26 निर्दोष हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जो कि अम्बेडकर पार्क गुलड़िया से चलकर पूरे नगर में भ्रमण किया। इसमें जिला संगठन मंत्री पंकज सिंह जी ने देश में चल रही आतंकियों की गतिविधियों और भारत सरकार द्वारा इनके निवारण के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद समापन हुआ जिसमें निम्न समिति एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे अंचल सचिव श्रीमान हरवीर जी अंचल अभियान प्रमुख श्रीमान पंकज सिंह जी संच गुलड़िया के संच अध्यक्ष श्रीमान रामचंद्र बाबू जी अंचल समिति सदस्य श्रीमान अमरपाल जी , अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक श्रीमान दुर्वेश जी एवं अंचल शारीरिक प्रशिक्षक श्रीमान अजय सिंह जी और सभी संच के सभी संच प्रशिक्षक भाई – बहन आदि समिति बंधु उपस्थित रहे
*