Badaun क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय द्वारा पुलिस लाइऩ सभागार में जनपद के व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व समस्त व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
व्यापारियों द्वारा पिछली गोष्ठी में जो समस्याओं बताई गईं थी उनका समयबद्ध निस्तारण होने पर संतुष्टि प्रकट की गई तथा अन्य समस्याओं के संबंध में वार्ता की गयी व विचार जाने गये। व्यापारियों को अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत की गयी । अतिक्रमण करने से सार्वजनिक मार्ग बाधित होता है जिससे शहर में जाम की स्थिती बनती जाती है तथा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों से दुकानों व बाजार के आस पास पार्किग एरिया निर्धारित करने हेतु बताया गया।
आपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत व्यपारियों से सर्राफा बाजार की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु कहा गया जिससे संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा सके तथा कोई अप्रिय घटना होने पर अपराधी को पकड़ने में मदद मिल सके।
यातायात नियमों के पालन हेतु भी व्यापारियों को जागरूक किया गया तथा बताया गया की दो पहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करे जिससे आप सुरक्षित रहेगे तथा अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी इस संबंध में जागरूक करे।