श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वावधान में प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक सालारपुर के ग्राम वनेई और प्रहलादपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तथा ब्लॉक वजीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय हतरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरा, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गौटिया , कम्पोजिट स्कूल वजीरगंज में प्रशिक्षक लखन सिंह के नेतृत्व में एकात्म अभियान शिविर के दूसरे दिवस में समस्त स्टाफ, एस एम सी सदस्यों, छात्र एवं छात्राओं तथा अभिभावकों द्वारा संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा लेते हुए मेडीटेशन का अभ्यास किया। प्रशिक्षक लखन सिंह ने बताया कि एकात्म शिविर जिनकी 125वीं वर्षगांठ के वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है वे संत हार्टफुलनेस संस्था के संस्थापक महात्मा रामचंद्र जी, शाहजहांपुर के थे। जिन्हें प्रेम से बाबूजी भी कहते हैं, के द्वारा कहा गया है कि पंछी को उड़ने के लिए दो पंखों की आवश्यकता होती है यदि कोई भी एक पंख भारी होगा तो वह उड़ान नहीं भर सकता है। ठीक उसी तरह मानवीय जीवन में भी दो पक्ष होते हैं जिसमें एक भौतिक और दूसरा आध्यात्मिक। यदि इनमें से किसी भी पक्ष को अनदेखा किया तो मानव जीवन के विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। हार्टफुलनेस साधना पद्धति दोनों पहलूओं में संतुलन बनाती है। प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय आने और एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष सहयोग स्वयंसेवक नेमसिंह मौर्य, अवनेश्वर सिंह का रहा।
