सहसवान: नगर के मौहल्ला शहवाजपुर निवासी रामकुमार माहेश्वरी ने तहसील क्षेत्र के गांव हरदतपुर स्थित गौशाला को 25 कुंतल भूसा दान किया। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी गौशालाओं को यथाशक्ति भूसा, अनाज और अन्य खाद्य वस्तुएं दान करने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह, ग्राम प्रधान हरदतपुर ओम प्रकाश, राम कुमार, राजस्व निरीक्षक रियाजुद्दीन, लेखपाल पुष्पेंद्र समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
