Breaking News

लोक निर्माण विभाग की 174831.30 लाख रुपए की कार्य योजना शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तावित

लोक निर्माण विभाग की 174831.30 लाख रुपए की कार्य योजना शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तावित
बदायूँ: 25 अप्रैल। लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद में कराए जाने वाले सड़कों के नवनिर्माण, पुनःनिर्माण, सुदृढीकरण व चौड़ीकरण, दीर्घ सेतु आदि के संबंध में बनाई गई 174831.300 लाख रुपए की कार्य योजना पर विचार हेतु आहूत बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने अधिकारियों को कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। डीएम अवनीश राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भेजी गई 2838 करोड़ रुपए की कार्य योजना में से 322 करोड़ रुपए के कार्याें की स्वीकृति मिल गई है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान केन्द्र सरकार के कार्यकाल में करीब 58 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए है। विकासपरक अनेकों कार्य आमजन के हितार्थ कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में उझानी बाईपास व रिंग रोड बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं। शुक्रवार को उन्होंने बरेली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के तृतीय चरण बदायूं कासगंज मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बनाई गई कार्य योजना में जिन कार्यों की स्वीकृति प्रदान नहीं हो पाई है उनको पुनः शासन स्तर को भेजा जाए ताकि उनकी स्वीकृति प्राप्त हो सके तथा जो कार्य स्वीकृत हो गए हैं उनको जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की जो कार्य योजना लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है वह जनपद की एन0आई0सी0 वेबसाइट पर भी अपलोड कराई जाए। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों में प्राप्त आवेदनों का पुनः अवलोकन किया जाए तथा यदि किसी आवेदक द्वारा सड़कों के निर्माण, पुनःनिर्माण, सड़कों के सुदृढीकरण, चौड़ीकरण आदि को बनाने की मांग की गई है तो उन मांगों को भी निर्माण कार्य योजना में सम्मिलित कराएं।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड नरेश कुमार ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिन गांवों व मजरों की आबादी 150 से अधिक है और वह किसी मार्ग से नहीं जुड़े हैं, उन ग्रामों व मजरों में भी सड़क निर्माण कराए जाने हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 41 ब्लैक स्पॉट्स हैं जिनमें से 25 पर कार्य करने के लिए शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त हुई है इन 25 में से दातागंज विधानसभा में 06, शेखपुर विधानसभा में 05, बदायूं विधानसभा में 06 तथा बिल्सी विधानसभा में 08 ब्लैक स्पॉट है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख जिला मार्ग (एम0डी0आर0) व अन्य जिला मार्ग (ओ0डी0आर0) अन्तर्गत ओ0डी0आर0 के निर्माण हेतु चार कार्यांे की स्वीकृति मिली है, जिसमें से दातागंज विधानसभा में 01, बदायूं विधानसभा में 02 व बिल्सी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 01 कार्य है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 655.180 कि0मी0 लम्बाई के 58187.050 लाख रुपए के नवनिर्माण के 354 कार्य, 13.720 कि0मी0 लम्बाई के 1279.790 लाख रुपए के मिसिंग लिंक के 29 कार्य, 100.300 कि0मी0 लम्बाई के 1807.730 लाख रुपए के पुनःनिर्माण के 35 कार्य, 168.450 कि0मी0 लम्बाई के 42371.390 लाख रुपए के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के 21 कार्य, 9374.830 लाख रुपए के सेतु निर्माण व मरम्मत के 80 कार्य, 215.470 कि0मी0 लम्बाई के 5278.490 लाख रुपए के विशेष मरम्मत के 191 कार्य, इस प्रकार लोक निर्माण विभाग के 1153.12 कि0मी0 लम्बाई के 118299.28 लाख रुपए के 710 कार्यांे की प्रस्तावित कार्ययोजना है तथा सेतु निगम के दीर्घ सेतु के 56532.02 लाख रुपए के 05 कार्य भी प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल 174831.300 लाख रुपए की कार्य योजना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व वैभव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिशासी व सहायक अभियंता, सेतु निगम के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—-

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद बदायूं के जिलाध्यक्ष के बी गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ बैठक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात में हुए भीभत्स नरसंहार की घटना पर उत्तर …

error: Content is protected !!